ArpitGarg's Weblog

An opinion of the world around me

७ बातें जो सिर्फ आपको ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म में ही मिलेंगी

leave a comment »

prem

७ बातें जो सिर्फ आपको ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म में ही मिलेंगी।

१. हल्दीराम: आजकल की फिल्मों में आपको मैक-डोनल्ड, पिज़्ज़ा हट मिल सकते हैं। पर सिर्फ सूरज बर्जात्या ही है जो हल्दीराम से भोजन करते हुए हीरो को दिखा सकता है। शुद्ध देसी भोजन। सिर्फ इसी फिल्म में हीरोइन चुपके से हीरो के लिए हल्दीराम से खाना ला सकती है।

२. गाने में मठरी-चकली: गाने के बीच मठरी, गुजिया, चकली, चिवड़ा का जिक्र सिर्फ राजश्री की फिल्म में ही मिल सकता है।

३. शुद्ध शाकाहारी भोजन: सिर्फ यहाँ ही आपको, हीरो भिन्डी की सब्जी बनाता दिख सकता है। साथ ही वेज-कोरमा और भरवां बैगन।

४. हीरो का बहन से प्यार देखकर हीरोइन का और प्रेम उमड़ना: कौन फिल्माता है आजकल यह। सलमान का बहन प्रति प्यार देखकर सोनम का रोम रोम सलमान के लिए प्यार से भर उठता है।

५. पद कंदूक मैच : फुटबॉल के मैच को हिंदी में बोलते हुए सिर्फ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में ही पाया जा सकता है।

६. अभी नहीं: बर्जात्या ही है जिसकी फिल्म में हीरो, हीरोइन से कहता है कि अभी इस सबका समय नहीं आया है। शादी का इंतज़ार करते हैं।

७. शुरुआत राम लीला से: जहाँ आइटम गाने आम बात हो गए हैं और सीटी-मार शुरुआत जरूरत, वहां राम लीला से फिल्म की शुरुआत आपको ‘प्रेम रतन धन पायो’ के अलावा कहाँ मिल सकती है?

Written by arpitgarg

November 16, 2015 at 5:49 pm

Posted in Cinema/Tele

Leave a comment