Posts Tagged ‘electoral process’
चुनावी दंगल
आया है फिर से महाकुम्भ
चिंघाड़ उठी, लो भरा दंभ
सारे मिलकर जिसे खेले हैं
इसे चुनाव प्रक्रिया बोले हैं|
चुनाव आयोग है इसका अंपायर
फुस्स है एकदम, जैसे फटा टायर
घुड़की देने में उस्तादी है
पर गरजने वाले बरसे हैं कभी|
कई दल इस दंगल में खेले हैं
सब इसी दल-दल के मैले हैं
सब बजाते अपनी शहनाई हैं
पांच साल बाद आम आदमी की रौनक छायी है|
पैसे, कपडे, साईकल, टीवी
सब बटते हैं इस हुज्जुम में
एक-एक वोट पे न्योछावर
सौ- सौ के नोट की गड्डी है|
सभी प्रकार के अपराधी
अभी जेल से छूटे हैं
सब वोट मांगने निकले हैं
पर जो खुद ही है कंगाल
वो वोट के सिवा देगा भी क्या|
चोर-उच्चके, खूनी-कातिल
बस इनकी ही सुनवाई है
यह बन जो गए अपने नेता
बस राम तेरी ही दुहाई है|
एक तरफ है कठपुतली
एक तरफ खड़ा बुजुर्ग सिपाही है
दोनों में से किसको चुनू
यह असमंजस होता तो अच्छा था
पर हाय रे में तो सोचूँ हूँ
इसको भी नहीं, उसको भी नहीं|
इसी बात की आस है बस
कि कुछ ऐसा हो, जो सच्चा हो
और पांच साल के बाद नहीं
आम आदमी का हर दिन अच्छा हो|
