Posts Tagged ‘poem’
एक साल बीत गया
कल की सी तो ही बात है,
जब हम सब पढ़ने आये थे,
सपने कितने इन आँखों में,
झट एक साल बीत गया|
अमरीका ठंडा देश सुना था,
गर्मी इतनी क्यों आते ही?
आधा सामान खोला भी ना,
झट एक साल बीत गया|
दोस्त नए, रिश्ते बुने नए,
कई स्थायी जीवनभर के,
कई सीमित उबर पकड़ने तक,
झट एक साल बीत गया|
दारु शारु, पार्टी शॉर्टी हुई,
नेटवर्किंग में सब उतर गयी,
कितना सीखा, कितना पाया,
झट एक साल बीत गया|
साथ पढ़ाई, संग त्यौहार,
टैवर्न जाना हर मंगलवार,
गर्म, सर्द, बारिश बौछार,
झट एक साल बीत गया|
कल की सी तो ही बात है,
जब हम सब पढ़ने आये थे,
सपने कितने इन आँखों में,
झट एक साल बीत गया|
Fly, sky high
When the sun shines light,
With the chirping so sweet,
And the mood is so brigh’
You just wanna fly, sky high.
When there is dew in mornin’
With the moist air so pure,
And zillions of things to try,
You just wanna fly, sky high.
When the breeze is too mild,
With body and mind at peace,
And tensions around are nigh’
You just wanna fly, sky high.
When the rain is a drizzle,
With rainbow at horizon,
Out comes an optimistic cry,
You just wanna fly, sky high.
When night is ever young,
With work to do never done,
Future too bright, O My!
You just wanna fly, sky high.
When time to kill is nilch,
With lots of miles to go,
And going without a sigh,
You just wanna fly, sky high.
When the sun shines light,
With the chirping so sweet,
And the mood is so brigh’
You just wanna fly, sky high.
एक सौ सोलह चाँद की रातें
पागलपन सी करती बातें,
आँखें तेरी जैसे झिलमिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
पल दो पल की थी मुलाकातें,
उतने में ले गयी मेरा दिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
गुस्सा जो तू हो जाती है,
होता मन मेरा तिलमिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
दूरी तुझसे बहुत है चुभती,
मरता हूँ मैं जैसे तिलतिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
होती तुझसे २-४ जो बातें,
हँस देता मैं एकदम खिलखिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
तू ही सुबह है तू ही शाम,
जीवन तुझसे गया है सिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।
रात दिन ख्याल तेरा बस,
आरम्भ है तू, तू ही मंजिल,
एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक ये तेरे काँधे का तिल।।
माशाअल्ला
नयनों में सुरमा लगाए जब,
तीर सा कुछ चल जाता है,
बढ़ती है धड़कन दिल की,
तू लगती है माशाअल्ला।
लाली ओठों की कुछ ऐसी,
मादक मंद मुस्काती है,
सांस मेरी थम जाती है,
तू लगती है माशाअल्ला।
हिरनी जैसी चाल तेरी जो,
करती मौसम अस्त व्यस्त,
मैं भँवरा बन मंडराता हूँ,
तू लगती है माशाअल्ला।
काले घने जब केश तेरे,
बन बादल घिर आते हैं,
लगता जैसे सावन आया,
तू लगती है माशाअल्ला।
माथे मुख पे श्रृंगार तेरा,
आभा एक झलकती है,
हो मंत्रमुग्ध मैं बस देखूं,
तू लगती है माशाअल्ला।
हाथ में जो कंगन डाले,
खन-खन खनक जाते हैं,
अंतर्मन मधुर ध्वनी चहके,
तू लगती है माशाअल्ला।
सौंदर्य से भी कुछ ज्यादा,
है मन में मेरे अक्स तेरा,
बंद आँखों से दिख जाता है,
तू लगती है माशाअल्ला।।
कोई आस है वापस आने की
एक दर्द दबाए बैठा हूँ,
सीने में चुभन सी होती है,
दूर तेरे चले जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक तूफ़ान समाये बैठा हूँ,
मन में उफ़न सी होती है,
श्रृंगार की बेला जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक राज छुपाए बैठा हूँ,
ओठों पे कशिश सी होती है,
क्षितिज पार न देख पाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक आह समेटे बैठा हूँ,
आँखों में टीस सी होती है,
झर-झर मोती बह जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक स्वप्न संजोए बैठा हूँ,
रातों को करवटें होती हैं,
नींद मेरी खुल जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक आग लगाए बैठा हूँ,
हर अंग तपन सी होती है,
भस्म इसमें हो जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
एक सांस को थामे बैठा हूँ,
भीतर से घुटन सी होती है,
ईश्वर से जा मिल जाने की,
कोई आस है वापस आने की?
हाँ तू ही है
सपने में रात जो आती है,
हर दिन मेरी नींद चुराती है,
सताए मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
इठलाती है, शर्माती है,
औ मंद मंद मुस्काती है,
मचलाए मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
लाल गाल औ मस्त चाल,
बन्दर मन होता, डाल डाल,
बहकाए मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
लड़ती है और लड़ाती है,
पूरे घर को सर पे उठाती है,
गुस्साए मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
मेरे ख़ुशी में झूमती मस्त,
दुःख में बंधाती ठांठस है,
समझाए मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
बचपने में साथ मेरा जो दे,
सारा शहर रंगे वो संग मिल के,
साथ है जो, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
रोज के सूखे जीवन में,
धूमिल न वो हो जाये कहीं,
महसूस मुझे, जाने कौन है वो,
तू ही तो है, हाँ तू ही है।
ढाई किलो आलू और प्याज
भूख लगी मुझे आधी रात को,
सोचा रसोई में रखा हो कुछ,
नहीं मिला कुछ, पड़ा था बस,
ढाई किलो आलू और प्याज।
नींद भी थी और भूख भी थी,
कुछ मिल जाए जल्दी से बस,
पेट की आग बुझाएं कैसे ये,
ढाई किलो आलू और प्याज।
कुकर चढ़ाने को हुआ जो मैं,
देखा कि थी सीटी नदारद,
खाना नहीं मिल पायेगा आज,
ढाई किलो आलू और प्याज।
छीलूं कैसे अब आलू को मैं,
चाकू कहीं जो मुझे न मिलता,
थक गए पेट के चूहे भी नाच,
ढाई किलो आलू और प्याज।
कच्ची प्याज ही खा जाऊं क्या?
ऊपर से पी पानी भर गिलास,
इस व्यंजन पर मुझे नहीं है नाज,
ढाई किलो आलू और प्याज।
बनाऊं दो प्याज़ा या आलू दम,
भूख नहीं दिख रही होती कम,
कुछ है गड़बड़, गहरा है राज,
ढाई किलो आलू और प्याज।
मुहँ में पानी, महक और स्वाद,
मेरे अंदर का भुक्कड़ मुखर,
सपने भी आते खाने के अब,
ढाई किलो आलू और प्याज।
पूछो तो बतला दूँ मैं
घुट घुट कर के जीना जैसे,
छुप छुप कर के रोना है,
पा कर सबकुछ खोना क्या?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
आहट की राहत है क्या,
उसके चौखट पे आने की,
आँखों पे नमी की चादर क्यों?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
बदल करवटें कटती रतियाँ,
पलछिन, लगे जैसे सदियाँ,
आवाज क्यों अटकी हलक तले?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
खोजा तुझे मैंने कहाँ कहाँ,
बनके फ़कीर माँगा करता,
दिल बन पत्थर टूटा कैसे?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
मैं सिसक सिसक के रोया हूँ,
पर आसूँ न आने दिए कभी,
क्या कसम तेरी मैं खा बैठा?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
न दवा मिले, न दुआ सरे,
अंतर्मन अलग ही सुलग रहा,
है दर्द भरा क्या मन में मेरे?
पूछो तो बतला दूँ मैं।
शून्य को बैठा रहा ताक,
नापाक हुआ, न रहा पाक,
जो मन में दबाये बैठा हूँ,
पूछो तो बतला दूँ मैं।
सो पाऊँ
थोड़ी असमंजस में हूँ यारों,
किस राह चलूँ ये बूझूँ मैं,
या खटिया डाल के सो जाऊं?
कुछ करने को करे न मन,
बांधूं औ हो जाऊं कण-२,
या चादर ओढ़ के सो जाऊं?
खा के डाकारूं, डकार के खाऊं,
कभी हफ्ते-२ नहीं नहाऊँ,
या तकिया लगा के सो जाऊं?
आधे अधूरे ख्वाब हैं आते,
पूरा कैसे उनको कर पाऊँ?
या बत्ती बुझा के सो जाऊं?
दिल धक-२ कर धड़क उठे,
लगे के जैसे मैं उड़ जाऊं?
या ख्वाब संजो के सो जाऊं?
कुछ राह मिले, तो चाह मिले,
सुकून आये, जब साँझ ढले,
अब उठूँ, ताकि कल सो पाऊँ॥
सीने की चुभन
कुछ उसने कहा औ चुप मैं रहा,
औ चुप मैं रहा, पर उसने सुना,
दिल की धड़कन, आह साँसों की,
माथे की शिकन, सीने की चुभन।
प्यार को उसके ठुकरा कर के,
अँखियन उसकी नम मैंने करी,
सोचा था कि सही राह है यह,
जाने फिर क्यूँ दिल यह तरसे।
बाहों में मेरे ऐसे लिपट गयी,
न आज रात तुझे जाने दूँगी,
अब तो जीवन की विरह है,
कुछ पल हैं बचे, दिल रोता ये।
कितना मजबूर महसूस करूँ,
जैसे हाथ काटे जालिम ने किसी,
औ पैरों को बेड़ियां जकड़ी हैं,
जैसे सजी चिता की लकड़ी हैं।
बस लिपट-२ के तू रोती रही,
मैं बेबस सा यह सब देख रहा,
एक बड़े अंतर्द्वंद से हूँ रहा जूझ,
खतम हुई मेरी सब सूझ बूझ।
वो पल हसीन कैसे भूलूँ मैं,
जो काटे जुल्फों के साये में तेरे,
मदहोश करती जो महक तेरी,
उसका आलम है आज तलक।
मेरा अंतर्मन ये कहता मुझसे,
यह जीवन जो न तेरे नाम किया,
वह पल जो न जियूँगा साथ तेरे,
अगले सब जनम तुझे मैंने दिए।।