Posts Tagged ‘सताती’
एक सताती बात
एक सताती बात,
कि होता क्यूं है तांडव,
बने सब कौरव पांडव,
बीच बाज़ार के आगे,
न कोई पर्दा ढाके,
न कोई अपने क्यूं है,
न आते सपने क्यूँ हैं,
रात दिन, दिन रात|
एक सताती बात,
कि क्यूं कोई भूखा सोता,
क्यूं कोई बच्चा रोता,
अनाज है धरती देती,
मुफत, ना पैसे लेती,
क्यूं फिर सबको न मिलती,
फ़कत दो वक़्त की रोटी,
रात दिन, दिन रात|
एक सताती बात,
कि क्यूं कोई इतना लोभी,
ना आती लाज जराभी,
जब है कोई बहू जलाता,
चंद रुपयों की खातिर,
बने कोई इतना शातिर,
कि बस पैसा ललचाये,
रात दिन, दिन रात|
एक सताती बात,
बुढ़िया की किस्मत कैसी,
कि उसकी आँखें तरसी,
पर उसका पूत ना पूछे,
उसे तो बोझ लगे अब,
जब निकले सब मतलब,
कहाँ पे हुई थी गलती,
यही ईश्वर से पूछे,
रात दिन, दिन रात|
एक सताती बात,
कि देखो खाखी-खादी,
करें देश बर्बादी,
औ हम सब चुप कर देखें,
बेबस धृतराष्ट्र के जैसे,
वतन का हरते चीर,
अरे अब जाग भी जा तू,
तुझे धरती है पुकारे,
रात दिन, दिन रात|
Rate this:
Share this at:
Written by arpitgarg
February 5, 2011 at 1:59 pm
Posted in General/Society, Hindi, Poetry
Tagged with aankhein, anaaz, अनाज, इश्वर, खाखी, खादी, चीर, जलाता, तांडव, दिन, धृतराष्ट्र, पांडव, पूत, बच्चा, बहू, बात, बुढ़िया, भूखा, रात, रोटी, लोभी, वतन, सताती, सपने, हरते, baat, bahu, barbadi, bazaar, bhookha, budiya, cheer, dahej, dharti, dhritrashtra, din, dowry, Hindi, ishwar, jalata, khaadi, khakhi, lobhi, muft, paandav, paise, parda, poem, Poetry, poot, raat, roti, rupaye, satati, taandav, watan
