ArpitGarg's Weblog

An opinion of the world around me

Posts Tagged ‘poerty

सोचा न था

leave a comment »

चहकता है मन, गाता है दिल,
सुबह से शाम, कटती नहीं अब,
ख्वाब देखना भी भाने लगा है,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था|

सुबह उठना अच्छा लगने लगा,
काम करना सच्चा लगने लगा,
समझदारी भी आने लगी है अभी,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था|

ठण्ड छूने से जिसको लगी थी कभी,
तपन उसके ही आने से होने लगी,
सर्द रातें भी पल में कटती हैं अब,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था|

चंद लम्हों में सो जाया करता था जो,
कितने पहर आँखों-आँखों में कटने लगे,
दर्द भी होता है न ताकीद अब,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था|

अपनी बातों से फुर्सत नहीं थी जिसे,
बातें करना ही वो भूल बैठा है अब,
दर्द-ए-तन्हाई समझ में आने लगी,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था|

जो होना था हो ही गया है तुझे,
राख पे रोने से कुछ पायेगा नहीं,
तमन्ना सरफरोशी की जग है गयी,
ऐसा होगा कभी, सोचा न था||

Written by arpitgarg

October 11, 2011 at 8:07 pm

Posted in Hindi, Love, Poetry

Tagged with , , , , , , , ,

चुनावी दंगल

leave a comment »

आया है फिर से महाकुम्भ
चिंघाड़ उठी, लो भरा दंभ
सारे मिलकर जिसे खेले हैं
इसे चुनाव प्रक्रिया बोले हैं|

चुनाव आयोग है इसका अंपायर
फुस्स है एकदम, जैसे फटा टायर
घुड़की देने में उस्तादी है
पर गरजने वाले बरसे हैं कभी|

कई दल इस दंगल में खेले हैं
सब इसी दल-दल के मैले हैं
सब बजाते अपनी शहनाई हैं
पांच साल बाद आम आदमी की रौनक छायी है|

पैसे, कपडे, साईकल, टीवी
सब बटते हैं इस हुज्जुम में
एक-एक वोट पे न्योछावर
सौ- सौ के नोट की गड्डी है|

सभी प्रकार के अपराधी
अभी जेल से छूटे हैं
सब वोट मांगने निकले हैं
पर जो खुद ही है कंगाल
वो वोट के सिवा देगा भी क्या|

चोर-उच्चके, खूनी-कातिल
बस इनकी ही सुनवाई है
यह बन जो गए अपने नेता
बस राम तेरी ही दुहाई है|

एक तरफ है कठपुतली
एक तरफ खड़ा बुजुर्ग सिपाही है
दोनों में से किसको चुनू
यह असमंजस होता तो अच्छा था
पर हाय रे में तो सोचूँ हूँ
इसको भी नहीं, उसको भी नहीं|

इसी बात की आस है बस
कि कुछ ऐसा हो, जो सच्चा हो
और पांच साल के बाद नहीं
आम आदमी का हर दिन अच्छा हो|

Written by arpitgarg

April 1, 2009 at 11:56 am