Posts Tagged ‘poem’
एक से दस
बेक़सूर दिल
कभी इधर, कभी उधर,
भटकातीं है मन मेरा,
सब गलतियां करती हैं हूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
खुद ने दिया इतना प्यार,
बाँट बाँट के थका हूँ मैं,
पर ख़त्म नहीं होता सुरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
दुनिया ने किया बदनाम मुझे,
तितलियाँ पकड़ता तो बचपन से था,
ठरकी थोड़ा मैं था ज़रूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
आँखों से खिची चली आयीं,
इशारों तक बात नहीं आयी,
पर कभी मैंने न किया गुरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
चाह नहीं, ठहराव नहीं,
रुका नहीं मैं किसके लिए,
अपनी धुन में रहता मगरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
मैखाने के पैमाने से,
कुछ कसर नहीं रखी बाकी,
आखिर कुछ तो बहकेगा,
इसमें दिल का मेरे क्या है कसूर।।
औ मैं सो जाऊं
निकला था मंजिल की ओर,
अच्छा हो रास्ता खो जाऊं,
एक चाह अधूरी हो पूरी,
हो अँधेरा औ मैं सो जाऊं॥
हैं थकी थकी आँखें मेरी,
औ फटी फटी सी बातें हैं,
पूछ-२ पता मैं त्रस्त हुआ,
न ही मिले, अब यही दुआ॥
जब खाने को हो फ़क्त हवा,
औ पीने को आंसूं न कम हौं,
थर-२ कर काँपे देह मेरी,
चाहे भट्टी सी गरमाई हो॥
नाम ख़ाक, काहे की साख,
झुका के सर, औ कटा नाक,
केशों में रेंगती जूं भी अब,
मेरा लहू पीने से बचती है॥
देखा था सपना जो कभी,
बस धुंधला सा याद आता है,
ताश के पत्तों से बने महल,
क्या हवा का झोंका सह पाए?
जन्नत हैं जाना सब चाहते,
ऐसा हो जहन्नुम मैं जाऊं,
एक चाह अधूरी हो पूरी,
हो अँधेरा औ मैं सो जाऊं॥
Death Crowd
In the middle of the night,
I had a dream,
Out went the light,
I could just scream.
Faint images I remember,
Amidst the fog, couldn’t see long,
Looked like winter of December,
Didn’t hear the chirpy song.
Half dig graves, dead all around,
No one mourn, no one stop,
The path I walked, didn’t seem ground,
So many crowds, silence pin drop.
Beads of sweat, landscape change,
Dead stood up, then burnt to ash,
Couldn’t fathom it, am I derange?
The thing I smoked, was it hash?
Itching inside, burning sensation,
Lots of air, short of breath,
Blood splurge, eyes burst open,
Elements destroyed, taken by death.
Deafening sounds, I cannot bear,
Not from outside, from within,
The sanity says, I am here,
Oracle says, pay for your sin.
Setting changes to serene, lush green,
Through the barren, life break out,
Just then I wake up, cells clean,
All that sticks with me, Death Crowd.
युग
दिल झर झर कर क्यूँ रोता है?
औ अँखियाँ सूखी सूखी क्यूँ?
जल भर भर कर वो पीता है,
प्यास है पर बुझती ही नहीं।
हैं सासें चढ़ी चढ़ी सी क्यूँ?
मन बैठा सा क्यूँ जाता है?
लब सूखे सूखे लगते हैं,
तन सावन से घबराता है।
दिन ढला ढला क्यूँ रहता है?
रातों को आँख क्यूँ चुँधियाती?
वो मीलों मीलों चलता है,
पर दूरी है घटती ही नहीं।
चढ़ते हैं रंग न होली में?
फुलझड़ी भी फुस्स हो जाती है।
पकवानों की सजी मंडी में,
मन खाने का न करता है।
वो तारे गिनने बैठा था,
एक हाथ खत्म न कर पाया,
सूरज की घनी तपन भी क्यूँ,
ठिठुरन सी देकर जाती है।
दुनिया की रीत परायी है,
लगता है कुछ अजब ग़जब।
हुआ है एक युग का अंत,
वो समझ न पाता है ये सब।।
वो बातें अधूरी
सही जाए ना अब यह दूरी,
करनी हैं तुझसे वो बातें अधूरी,
हाथों का मिलना, औ फूलों का खिलना,
वो सर्दी का आना, टटहलना, ठिठुरना,
छुपाकर रखा गुलाब दिया जो,
तेरा मुस्कराना, थोड़ा शर्माना,
साथ आना, साथ जाना,
लम्बा इंतज़ार, भी छोटा लगा था,
खिचड़ी पकाना, रोटी जलाना,
सागर की लहरें, अपना बनाना,
पागलपन कुछ तेरा, कुछ मेरा,
पलक झपकते, होना सवेरा,
लबों का मिलना, आहों का भरना,
कभी रोना, कभी खिलखिलाना,
ज़माने का जलना, किसको थी परवाह,
सो सो के उठना, उठ उठ के सोना,
तुझे हर कभी गाली देने की आदत,
रूठी थी जब तू, लाया था गोबी,
याद आता है सब ये, उदासी है छाई,
सही जाए ना अब यह दूरी,
करनी हैं तुझसे वो बातें अधूरी।
गया काम से तू
लबों की वो लाली,
पल पल की गाली,
चढ़ती मदहोशी साली,
गया काम से तू|
थी जुराबें गुलाबी,
छंछंनाती पाजेबें,
मोरनी से हैं पंजे,
गया काम से तू|
मटकती सी आँखें,
दिल में हैं झांकें,
हैं नश्तर चलाती,
गया काम से तू|
उलझी सी जुल्फें,
कि थोड़ी तो सुल्झा,
लगाती हैं फांसी
गया काम से तू|
इधर तिल उधर तिल,
थकता ना गिन गिन,
हैं नजरें चुराते,
गया काम से तू|
मजबूर है दिल,
बड़ा है ये कातिल,
जबसे उसे मिल
गया काम से तू||
Some Vintage Days
Some vintage days, gone are they
Some vintage memories, left
Ups and Downs, gave they to us,
Heavy and Light talks abuzz
Those lengthy evenings, graphs and charts
Those bickering, arguments tarts
Whatever you told, I often repulsed
But the words come back to me
You said it from your experience
I could not grasp much then
They hit me now, like wine of old
All said and done, memories built,
Will meet, paths will cross again,
Some vintage days, gone are they
Some vintage memories, left.
पता चल न पाता कभी
दिल का धड़कना होता है क्या,
सांसें आखिर कैसे चढ़ जाती है,
नींद रातों की कैसे जाती है गुम,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
लटों की उलझन में फसना है क्या,
डूबकर आँखों में तैरते कैसे हैं,
मार खाने में आता है कैसा मज़ा,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
रात दिन, एक कैसे जाते हैं हो,
भूख लगती है, खा क्यों न पाते हैं हम,
एक चेहरे में पहर कैसे कट जाते हैं,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
रिश्ते नाते सब गैर लगते हैं क्यों,
क्यों बेगाना ज़माना ये हो जाता है,
प्यार भी सबका लानत क्यों लगने लगा,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
सर्द रातों की गर्मी में तपना है क्या,
चंद बातों में दुनिया का बसना है क्या,
चाँद तारे तोड़कर कैसे लाते हैं सब,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
इजहार-ऐ मोहब्बत होती है क्या.
कैसे दर्द-ऐ-जुदाई तड़पा जाती है,
प्यार का रंग खूनी लगता है क्यों,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी||
miao
मानेगा रब
शाम थी कुछ अनजान,
थम सा गया था समां,
दूर कहीं एक अहाट थी,
दस्तक देने को तयार|
बेरंग जिंदगी थी जो मेरी,
तेरी नजरों को चुभ सी गयी,
हुई तभी से तू इसमें,
रंग भरने को तत्पर|
तेरी मुस्कराहट में ऐसा खोया,
आज तलक न मिल पाया,
डूब डूब कर मैं जानूं,
सच है, कोई ख्वाब नहीं|
परछाई से भी डरता था,
अब हठ कर ऐसा ऐंठा है,
बिन तेरे सब कुछ सून सून,
संग में ही जीवन जीना है|
गोभी का वो फूल नहीं,
दिल था मेरा जो तुझे दिया,
तू रूठ रूठ के मान गयी,
मैं मना मना कर थका नहीं|
एक झल्ली सी पहली बार लगी,
तेरी लट में, मैं अटक गया,
तब कमर पे तेरे हाथ रखा जो,
आज तक वहीँ रखा है देख|
कुछ गम था ऐसी बात नहीं,
कुछ कम था पर जज्बात सही,
कुछ नम फिर तेरे लिए हुआ,
कुछ थम गया, समय था वो|
तेरी गर्दन पे स्नेह किया,
प्यार से तू करहा थी गयी,
मीनू, रिंकू औ पिंकी सब,
जाने कब मेरे अपने हुए|
लबों की तेरी लाली थी,
मेरे लबों पर चमकी देख,
तेरे मुहं का स्वाद भी अब,
मुझको रह रहकर आता है|
साँसों की तेरी गरम हवा,
मेरी साँसों से टकराई जब,
झुक गए सारे नैन तभी,
सीने से तुझको लगा लिया|
छुपा ले अपने आँचल में,
यह दुनिया सब बेगानी है,
संग तेरे जो जीना पड़े मुझे,
वो जीवन मुझे बेमानी है|
एक बार जो थामा हाथ तेरा,
एक बार जो तुझको स्नेह किया,
अनंत तक न छूटेगा अब,
चाहें न मानें सब, मानेगा पर रब||
