Posts Tagged ‘dil’
दिल
कितना कुछ पाया तूने,
सब कुछ क्यों अब खोता है,
सुख ही सुख है मुख पर,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
बातों ही बातों में जब,
रातें सब कट जाती हैं,
दिन खर्राटे भर सोता है,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
चिंताएं हुई सब खाख खाख,
अंतर्मन भी अब पाक पाक,
अमृत की खेप को जोता है,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
खिला चाँद, छन छन रोशन,
हर कोना कोना होता है,
चांदनी में भीगा मन तेरा,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
मादक मदहोशी छायी है,
यौवन मद-मस्ती आई है,
रूहानी शाम का न्योता है,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
सुन्दर स्वच्छ निर्मल शीतल,
जैसे प्रयाग में लिया गोता है,
धुले पाप सब, मुक्त हुआ अब,
पर दिल जाने क्यों रोता है।
कोई बात है जो टीस रही,
जाने अनजाने कुछ तो हुआ,
समझ कुछ नहीं आता है,
औ दिल बस रोता जाता है।।
बेक़सूर दिल
कभी इधर, कभी उधर,
भटकातीं है मन मेरा,
सब गलतियां करती हैं हूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
खुद ने दिया इतना प्यार,
बाँट बाँट के थका हूँ मैं,
पर ख़त्म नहीं होता सुरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
दुनिया ने किया बदनाम मुझे,
तितलियाँ पकड़ता तो बचपन से था,
ठरकी थोड़ा मैं था ज़रूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
आँखों से खिची चली आयीं,
इशारों तक बात नहीं आयी,
पर कभी मैंने न किया गुरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
चाह नहीं, ठहराव नहीं,
रुका नहीं मैं किसके लिए,
अपनी धुन में रहता मगरूर,
दिल का मेरे क्या कसूर।
मैखाने के पैमाने से,
कुछ कसर नहीं रखी बाकी,
आखिर कुछ तो बहकेगा,
इसमें दिल का मेरे क्या है कसूर।।
बे-बस
थका हारा चढ़ा मैं बस में,
बगल में आकर बैठ गयी वो,
नींद उसकी आँखों में झलकी,
मेरा कन्धा कब बना सिरहाना,
न वो समझी, न मैंने जाना,
उसको उठाने को मन न माना,
मेरा स्टॉप जाने कब निकला,
एक मक्खी परेशां करने लगी,
अखबार से पंखा करता रहा,
टिकट आखिर की ले दी उसकी,
टीटी कहीं उठा न दे उसको,
बस की यात्रा में जिंदगी सजा ली,
सोते में उसके चेहरे पर हँसी,
दिल ले गयी हमारा, कन्धा भी,
जैसे जैसे आखिर स्टॉप आने लगा,
हमारे दिल में टीस सी उठने लगी,
सोचा उठाऊँ उसको, पूछूं नाम,
पर कुछ कर न पाया,
आखिर बस रुक गयी,
आवाज लगी, सब उतरो,
वो उठ गयी, कुछ अनजान,
कंधे से उठी, शर्मिंदा सी,
हम कुछ कहने को हुए,
जो ख्वाब बुने थे बयां करूँ,
वो बाल सही करने लगी,
दुपट्टा भी ठीक किया उसने,
गला ठक रहा था अबतक,
तभी कुछ दिखा हमें,
फलक में शब्द रुक गए,
सारे अरमां खाख हुए,
छुपा हुआ था पल्लू में जो,
हमें दिखा उसका मंगलसूत्र।
पता चल न पाता कभी
दिल का धड़कना होता है क्या,
सांसें आखिर कैसे चढ़ जाती है,
नींद रातों की कैसे जाती है गुम,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
लटों की उलझन में फसना है क्या,
डूबकर आँखों में तैरते कैसे हैं,
मार खाने में आता है कैसा मज़ा,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
रात दिन, एक कैसे जाते हैं हो,
भूख लगती है, खा क्यों न पाते हैं हम,
एक चेहरे में पहर कैसे कट जाते हैं,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
रिश्ते नाते सब गैर लगते हैं क्यों,
क्यों बेगाना ज़माना ये हो जाता है,
प्यार भी सबका लानत क्यों लगने लगा,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
सर्द रातों की गर्मी में तपना है क्या,
चंद बातों में दुनिया का बसना है क्या,
चाँद तारे तोड़कर कैसे लाते हैं सब,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी|
इजहार-ऐ मोहब्बत होती है क्या.
कैसे दर्द-ऐ-जुदाई तड़पा जाती है,
प्यार का रंग खूनी लगता है क्यों,
तू न मिलती, पता चल न पाता कभी||
miao
ऐसा नहीं है
ऐसा नहीं था कि मुझे कुछ गम था,
पर जीवन में लगता कुछ कम था|
पत्र तो था पर मंजिल थी लापता,
अगले मोड़ पे टकराइगी, क्या था पता||
ऐसा नहीं था कि मैं कोई विश्वामित्र था,
पर तपस्या थी हकीकत, न चल-चित्र था|
इन्द्र की बारिश, ये दिल सह न सका,
जब तन मन तपाने बनी तू मेनका|
ऐसा नहीं था कि कभी मस्ती नहीं थी,
पर अपनी कोई अलग हस्ती नहीं थी|
दौड़ा गयी तू सिरहन, मिली नयी राह,
कट रहा था जीवन, आई नयी चाह|
ऐसा नहीं था कि कोई पगला था मैं,
हाँ समझदारी में थोडा कंगला था मैं|
‘हड़बड़ी कबतक, आदतें सुधारो’, तूने ज्ञान दिया,
ज्यादा नहीं गर थोड़ा तो समझदार किया|
ऐसा नहीं था कि दिल ये पत्थर था,
पर धड़कने को नहीं ये तत्पर था|
मौत के जैसे आई औ जिंदगी दे गयी,
दिल को धड़का, मेरी सांसें ले गयी|
ऐसा नहीं है तू मुझे भाती नहीं,
या सुबह शाम तेरी याद आती नहीं|
सहे हैं दुःख तूने, और दे नहीं सकता,
असमंजस है मेरा, वक़्त ले नहीं सकता|
कौन है तू
पहला प्यार
क्या हुआ है दिल को आज,
इसने बजाया है वही पुराना साज,
जब हमने पहली बार किसी को था दिल दिया,
पर हाय री बेवफ़ा, उसने हमें शायर बना दिया|
प्रेम के प्रकाश से हमारी आँखें थीं चुंधियाई,
इसी जूनून ने हमारी आखरी सांसें थीं निकलवाईं,
उसकी हिरनी जैसी चाल पर थे हम मिटे हुए,
उसकी कातिल मुस्कान पर थे हम फ़िदा हुए|
सुबह-शाम उसके घर के चक्कर हम लगा रहे थे,
लग रहा था उसको भी हम कुछ-कुछ भा रहे थे,
भूख को हमारी उसकी जालिम अदाओं ने था मार डाला,
हमारी नींद का तो उसने जनाजा ही था निकला|
न दिन को चैन, न रातों को आराम,
हमारी जिंदगी तो उसने कर दी थी हराम,
बॉस से झिक झिक, घरवालों की उलाहना,
उसकी मोहब्बत में हम थे हद से गुजर जाना,
आखिर हमने कर ही डाला प्रेम का इजहार,
बदले में उसकी लानतों का मिला हमको हार,
उसकी शादी पहले ही तय हो चुकी थी किसीसे,
हमारा दिल न हो सका संतुष्ट बस इसीसे|
उसेक गम में जाम उठाया, बन गए देवदास,
जीवन जीने की हमारी खो गयी थी आस,
हम तो बस रह गए थे सबके लिए उपहास|
फिर हम झूमे नाचे, किया खूब डांस,
एक परी को दिल दिया, शुरू हुआ रोमांस,
उमंग वापस आई हैं, जिंदगी लाया हूँ मैं बुला,
पर पहले प्यार की याद को क्या मैं सकूंगा भुला?
My best friends wedding
Whenever I attended a wedding and was subjected to a barrage of vintage marriage songs, there was this one song that always caught my attention. It goes like, “Mera yaar bana hai doolha, aur phool khile hain dil ke, meri bhi shaadi ho jaaye dua karo sab milke…” (My friend is the groom, I am happy from my heart; pray that I too get married). Also the traditions like joota churai wherein the brides’ sister steal the shoes of the groom and ask for money (shagun) in return, and the talks about dulhan ki behen and doolhe ka bhai seemed too clichéd and filmy to me.
I mean why would a guy wish to get married only while attending his mates wedding? There are 365 days round the year when you could wish so. Why the same day? Why not just go along, enjoy the marriage and not try to steal your mates thunder. Joota churai too seemed funny and just filler to me.
I tell you what, I was totally wrong. No shame admitting it. Until you attend your best friends wedding; you can’t understand the feeling behind the said song. It comes from within. I am telling you coz last week I attended my best friends wedding and believe you me the lyrics of the song felt closer to me than ever before. While he was riding the horse with people dancing around, the nauchawar, the varmala, the feras and the vows, I could feel the sweet urge to get married too. The atmosphere is such that it’s difficult to abstain from such a phenomenon.
The joota churai which seemed childish to me matured that day. I found myself, hiding grooms shoes away from the reach of brides’ sisters and letting them have the shoes only after making them accede that they lost. Those were such wonderful scenes that I blush and smile simultaneously as I write. They are playing right in front of me.
About the dulhan ki behen and doolhe ka bhai. It’s a tradition to have a sort of nok-jhok among the two. Subtle flirtations included if they both are young, unmarried and of the same age. All in good spirit though. (All this time I keep going back to the old movies and how true they seem to me today.) Since groom had a married older brother, it was left to us (friends) to take over the baton of younger brother. Though I am not of the flirtatious kind I felt all game for such a nok-jhok. Sadly, the bore as I am, I couldn’t go the length. But still it was all fun.
Marriages are always nice and now that I can only attend them once in a blue moon owing to staying away from home, I tend to enjoy the ones I attend as much as I can. Finally just one request, “Meri bhi shaadi ho jaaye dua karo sab milke”.
Cult Movies: Down the memory lane
Cult movies is an altogether different phenomenon. Once in a while there comes a movie which is followed widely across the college campuses. You could see everyone humming the songs, enacting the dialogues and discussing it all over. They are not bound by the movie being a hit or a flop, good or bad. They are there on the merit of clicking with the youngistan, so to say. During my college days I came across a number of such cult movies, which were watched repeatedly, each time with as much excitement.
1. Rehna Hai Tere Dil Mein: It was released during my school days. I remember everyone going, “Maddy..Maddy” The tiffs between Saif and Madhavan were legendary. The ever cute Reena Malhotra and the innocent and lovable Madhav Shastri were a treat to watch. When the car stopped in the middle of the night and Madhavan tried to explain to Dia, what was really on his mind. Superb. I came to know more about its cult status when I came to college. Regardless of it not being a hit, it was loved by one and all. At least across the colleges.
2. Haasil: Another of such movie which made a huge impact on an entire generation. One which made Irfan Khan a household name when he went like, “Kya Bhaiyya…pehchante ho na humein?” It went on to become a dialogue which replaced the hi’s n hello’s The arrogance of Ranvijay Singh, the politics of Gauri Shanker and the innocence of Aniruddha. A Gem. I don’t remember how many times have I watched this movie with my friends. What I remember is lip-synching each and every dialogue, having learned it by heart. “Vaayu ko ulta karte ho to kya banta hai? Yuva”, “Bolo Jai Bharat” and million of such superb dialogues is what made Haasil. A realistic account of college politics which struck the cord with the college Junta.
3. Gunda: This movie followed the theory that number line is circular, –∞ and +∞ do meet, just as -1 and +1 meet at 0. This movie was so bad that it became a favorite of millions. Every dialogue was like a short poetry and Kanti Shah knew how to make them lewd. “Mera naam hai bulla, main rakhta hoon kullaaa”, became an introductory dialogue. There were blog sites dedicated to Gunda. There were discussions as to the sequence of various scenes in the movie. The blogs that were initially started as satire helped in propelling the movie to the cult status. Did Shankar worked as a Coolie at the airport still remains one of the very many unanswered questions. There was even a bid to make it the highest ranked movie on imdb. It still has a respectable 8.4 rating despite an effort of sabotage. Thanks to the Gunda fans.
4. Dev. D: This recent take on Devdas, is what made me write this article. Will it become a cult movie? Now that I am no longer in college, I would never really know. But it seems to have all the ingredients. First of all the songs are bound to become the theme of every daaru party. The dialogues are superb too. “Jaa ke chad apne buddhe pe”, “Tumhein tumhari aukaat bata rahi hoon” and other such dialogues would easily find their place in the life of college going junta. Also there is no dearth of Dev’s and Paro’s. Going by the superb story, acting and direction, I have no doubt that it would be the next cult movie. I so miss to be in college right now!
इंतज़ार
इस पत्र के पटल पर दिल की इबारत है लिखी,
इसी को मेरा प्रेम पत्र समझना तुम सखी|
दो-चार बार जो तुम मुझसे मिली,
दिल के आँगन में कली नई खिली।
नोट्स के बहाने हुए पहली मुलाक़ात,
उसी पल हमने अपना दिल दिया तुम्हारे हाथ।
चांदी के सिक्कों सा तेरा तन,
तेरी खिलखिलाहट और यह चंचल मन।
मेरे इशारों को तू न समझ पायी,
या मेरे खुदा तेरी दुहाई।
दिल की बात कहने की कच्ची है उमर,
पर जब भी कहूँगा तुझे ही कहूँगा ऐ जानेजिगर बन मेरी हमसफ़र।
इस दिल के बहकाने पर न चलूँगा मैं,
प्यार की कसौटी पर खुद को परखूँगा मैं।
हाय हैलो का यह प्रेम नहीं है,
इससे आगे भी न बढ़ सका यह भी सही है।
जब मैं बन जाऊंगा इस काबिल,
कि सकूँगा तेरा हाथ थाम, तभी समझूंगा तुझे अपनी रंगीन शाम।
बस तब तक मेरा इंतज़ार करना,
वरना …